Wednesday, January 15, 2025

दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 161 नए मामले सामने आए. यह 30 अप्रैल के बाद एक दिन में दर्ज सबसे कम नए मामले हैं. पिछले साल 30 अप्रैल को एक दिन में केवल 76 नए मामले सामने आए थे. इन 24 घंटों में संक्रमण दर केवल 0.32% रही जो कि अब तक की सबसे कम दर है. रिकवरी रेट 97.93% तक पहुंच गया है जो कि अब तक का सबसे उच्च स्तर पर है. दिल्ली में आज 3598 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए गए.

दिल्ली में एक्टिव मरीज़ 0.36% हैं जो कि अब तक के सबसे कम हैं. डेथ रेट 1.70% है. पॉजिटिविटी रेट 0.32% है जो कि अब तक की सबसे कम दर है. दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 161 आए. अब तक कुल मामले 6,32,590 हो गए हैं.

उक्त 24 घंटों में 362 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 6,19,501 मरीज ठीक हो चुके हैं. इन 24 घंटों में आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में अब तक कुल 10,754 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल दिल्ली में एक्टिव मामले 2335 हैं. उक्त 24 घंटों में 50,523 टेस्ट हुए. अब तक कुल 99,23,591 टेस्ट होल चुके हैं.

Tags: ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment