Wednesday, December 11, 2024

भारत और नेपाल  ने दोनों देशों के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है. फ़िलहाल प्रतिदिन दोनों तरफ़ से एक फ़्लाइट ही चलेगी. भारत की तरफ़ से सिर्फ एअर इंडिया की फ़्लाइट काठमांडू के लिए उड़ान भरेगी. इस विमान में भारतीय, नेपाली, OCI/PIO और भारतीय वीजा वाले यात्रियों को ही सफर करने की इजाज़त होगी. टूरिस्ट वीज़ा वाले यात्रियों को फिलहाल इंतजार करना होगा, उन्हें इसके तहत यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. फ्लाइट सर्विस के तहत सभी मेडिकल प्रोटोकॉल के साथ एअर बबल के तहत हवाई सेवा शुरू होगी. कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के बाद हवाई सेवा पूर्णत: बंद कर दी गई थी.

विदेश मंत्रालय  के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि भारत और नेपाल ने द्विपक्षीय व्यवस्था के तहत हवाई सेवा फिर से शुरू करने का फैसला किया है, जैसा कि हमने कई देशों के साथ किया है. सूत्रों ने बताया कि हमने कुछ समय पहले नेपाल को प्रस्ताव दिया था और नेपाल ने भारतीय विदेश सचिव के दौरे के बाद  अब यह मंजूरी दी है. विदेश सचिव ने अपनी हालिया यात्रा के दौरान, नेपाल के साथ भारत के विशेष संबंधों के महत्व पर प्रकाश डाला था और लोगों के लिए उसे जरूरी बताया था.

Tags: , , ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment