Wednesday, October 9, 2024

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना  के 30,570 नए केस सामने आए और 431 लोगों की मौत हुई. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या  3,42,923 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो ये 97.64% है. पिछले 24 घंटे में 38,303 लोग कोरोना से ठीक हुए. जबकि कुल  3,25,60,474 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.93% है. पिछले 83 दिनों से ये 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.94 प्रतिशत है जो कि पिछले 17 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. अब तक कोरोना से 443,928 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 64,51,423 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 76,57,17,137 वैक्सीनेशन हो चुका है.

केरल में कोरोना को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि केरल में ससेप्टिबल पूल ज्यादा था. केरल में भी हम सुधार की ओर बढ़ रहे हैं. इस पैंडेमिक ने हमारे ज्यादातर अनुमान को गलत साबित किया है, पर अगले 6 महीने में हम Endemic की ओर बढ़ जाएंगे. बीमारी की mortality और morbidity कंट्रोल दायरे में आ जाए तो स्थिति एंडेमिक की होती है. जिसको हमारा हेल्थ सिस्टम आसानी से नियंत्रण कर सकेगा.

दिल्ली में बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां सक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,38,345 हो गई. राहत की बात यह रही कि राजधानी में लगातार आठवें दिन इस वायरस की वजह से किसी मरीज की जान नहीं गई और मृतक संख्या 25,083 ही है. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.08 है जबकि सक्रीय मरीजों की संख्या 404 हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 53 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,12,858 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं.

Tags: ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment