Saturday, September 7, 2024

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस  संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट गिरकर करीब डेढ़ फ़ीसदी हो गया है जो कि 2 महीने का निचला स्तर है. 24 मार्च के बाद सबसे कम पॉजिटिविटी रेट हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 1072 संक्रमित मिले जबकि 117 और मरीजों की मौत हो गई. 15 अप्रैल के बाद यह 1 दिन में हुई सबसे कम मौत है. यहां एक्टिव मामलों की संख्या 16 हज़ार के करीब पहुंच गई है जो कि 5 अप्रैल के बाद सबसे कम है. राजधानी में कोरोना से रिकवरी रेट 97.17% हो गया है जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 1.15% है. कोरोना से मृत्यु दर 1.67% और पॉजिटिविटी रेट 1.53% हो गई है.

पिछले 24 घंटे में 1072 नए मामले आने के साथ ही महामारी की शुरुआत से लेकर अब संक्रमितों की कुल संख्या 14,22,549 हो गई है. जबकि 117 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 23,812 हो गई. इस दौरान 3725 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 13,82,359 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 70,068 टेस्ट हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,90,09,274 टेस्ट हो चुके हैं.

अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,11,298 नए मामले सामने आए जबकि 3847 मरीजों की मौत हुई. मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 2 लाख से कम दर्ज की गई थी जबकि बुधवार को यह 2.08 लाख रही थी. राहत की बात ये है कि इस दौरान संक्रमण मुक्त होने वालों की तादाद दैनिक मामलों से ज्यादा है. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2 लाख 83 हजार 135 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25 लाख से नीचे सरककर 24 लाख 19 हजार 907 हो गई है.

Tags: ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment