Wednesday, December 11, 2024

चिंताजनक बात यह है कि अगर यही रफ्तार रही, तो 12 से 13 लाख का आंकड़ा पार करने में सिर्फ दो दिन लगेंगे, और हम शनिवार (25 जुलाई) सुबह 13 लाख का आंकड़ा पार कर चुके होंगे.

भारत में कोरोनावायरस से हालत हर रोज़ पहले से बदतर होती जा रही है. देश में गुरुवार तक सामने आए कुल कोरोना मरीज़ों की संख्या 12 लाख के पार पहुंच चुकी है. पहले एक लाख COVID-19 केस  सामने आने में 110 दिन लगे थे, और उसके बाद दो लाख मामले तक पहुंचने में हमारे मुल्क को 15 दिन का समय लगा था. इसके बाद हर एक लाख मामलों में लगने वाला समय घटता चला गया, और स्थिति गंभीर से गंभीरतर होती चली गई. तीन लाख केस तक पहुंचने में हमें 10 दिन लगे, चार लाख तक आठ दिन, पांच लाख तक छह, छह लाख तक पांच, सात लाख केस तक पांच, और आठ लाख मामलों तक पहुंचने में चार दिन लगे थे. इसके बाद प्रत्येक एक लाख मामलों के लिए देश को सिर्फ तीन दिन का वक्त लगा.

चिंताजनक बात यह है कि अगर यही रफ्तार रही, तो 12 से 13 लाख का आंकड़ा पार करने में सिर्फ दो दिन लगेंगे, और हम शनिवार (25 जुलाई) सुबह 13 लाख का आंकड़ा पार कर चुके होंगे.

गुरुवार यानी 23 जुलाई को पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा नए मरीज़ सामने आए हैं, वहीं अब तक की सबसे ज्यादा मौतें भी दर्ज की गई हैं.  23 जुलाई की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 45,720 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 1129 लोगों की मौत हुई है. देश मे कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 12,38,635 हो चुके हैं. वहीं कुल 29,861 लोगों की मौत हुई है यानी मौत का आंकड़ा भी 30 हजार को छू रहा है.

इस बीमरी से देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 7,82,607 है. फिलहाल रिकवरी रेट 63.18% चल रहा है. वहीं, देश का पॉजिटिविटी रेट 13.03% पर आया है.

Tags: , ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment