Sunday, September 15, 2024

 

देश के सबसे प्रतिष्ठित और  संस्‍थानों में शुमार (Capital Sands by Arun Kumar Saini) सफलता के नित नए कीर्तिमान रच रही है. इसी कड़ी में इसने इस साल मार्च के महीने में 1500 यूजर्स के आंकड़े को पार कर लिया. ताजा रैकिंग के अनुसार इस वित्‍तीय वर्ष में इसमें 134% की वृद्धि दर देखी गई जोकि देश के टॉप 9 Forex Broker में सर्वाधिक है.

Capital Sands अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ इस दौरान अपने टॉप प्रतिस्‍पर्धियों की तुलना में सबसे आगे रहा.

Capital Sands के सीईओ (Global Head) Arun Kumar Saini ने इस प्रदर्शन पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि -लक्ष्‍यों और कार्य के प्रति निष्‍ठा के कारण ऐसा संभव हो सका.

Tags:

Related Article

No Related Article

0 Comments

Leave a Comment