दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या लगातार कम हुई है. इसका असर कोरोना पॉजिटिविटी रेट पर भी पड़ा है. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट लगातार गिरते हुए सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 8.42% रहा, 8 अप्रैल के बाद सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 4524 नए मामले सामने आए. यह संख्या 5 अप्रैल के बाद सबसे कम है. एक्टिव मरीजों की संख्या 56,000 हो गई है, 15 अप्रैल के बाद सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 340 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.